20 September 2011

...न रहे उदास मन

 बिखरे हर ओर खुशियां, बरसे प्यार का रंग
खिलखिला उठे हर चेहरा, न रहे उदास मन।

क्या खोज रहा तू दूर-दूर, सबको पीछे छोड़
रह गया है अकेला, न है कोई उमंग।

किसने रोका है तुझको, किसने टोका है तुझको
सारे मुखौटे उतार फेंक, आ झूम ले मेरे संग।

दो और दो का जोड़ है कितना, किसको यहां फिकर
हम तो अपने में रहते हैं, बाबा मस्त मलंग।

न जगती है न उठती है, कैसी भी  प्यास
सुध-बुध सारा खो बैठे हैं, लागी भंग-तरंग

मत ढूंढ़ कहीं सहारा, ये सब है छलावा
खुद पर यकीं कर, खुद अपनी लाठी बन।

न चली है किसी की, न कभी ही चलेगी
मत इठला इतना, मत इतना तन।

हंसी-खुशी है सच्ची दौलत, पे्रम-प्यार है सार
इनके पीछे भाग पगले, इनका साथी बन।

No comments:

Post a Comment