06 March 2012

राहुल का बयान

यूपी चुनाव में सपा की जीत और कांग्रेस के उल्लेखनीय प्रदर्शन न करने पर राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए सपा प्रमुख को बधाई दी। उनके बयान में मुझे कई बातें तोता रटंत से परे गैरराजनीतिक लगीं। आमतौर पर हार या जीत के बाद जिस तरह की रटी-रटायी टेपरिकॉर्डर बयानबाजी होती है, उससे हटकर उन्होंने कई बातें दिल से कहीं।
मुझे अच्छा लगा उनका यह कहना- 'मैं सबसे आगे खड़ा था, इसलिए नतीजों की जिम्मेदारी मेरी है।Ó
दूसरी  गैरराजनीतिक बात उन्होंने कही- 'मैं आपको बताता हूं कि बयान से नुकसान होता है।Ó तीसरी शानदार बात- 'मैं इस देश के लोगों के लिए काम कर रहा हूं। मैं इस देश की राजनीति में सुधार लाना चाहता हूं और मेरा यह काम चलता रहेगा। मुझे जीत भी मिलेगी और हार भी। यह हार मेरे लिए बहुत अच्छा सबक है।
Ó राहुल की बातें, सोच और चाल में कछुवे की झलक मिल रही है...
उनके बयान की लिंक ये रही... http://www.bhaskar.com/

No comments:

Post a Comment