यूपी चुनाव संबंधी खबरों से आज सभी अखबार रंगे हैं। सपा के जीत के हीरो अखिलेश का हर ओर गुणगान हो रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसी थीम पर आज एक प्यारा ग्राफिक डिजाइन किया है, भोपाल एडीशन के पेज वन पर जिसे मैंने देखा। इसमें साइकिल की मेन सीट पर मुलायम सिंह यादव सवार हैं और पिछली सीट पर अखिलेश बैठे हैं, लेकिन पैडिल पर पांव अखिलेश के हैं और मुलायम दोनों पैर ऊपर बांधकर रखे हुए हैं। मैसेज साफ है... यह भी गौरतलब है कि साइकिल सपा का चुनाव चिन्ह है।
No comments:
Post a Comment