27 February 2012

पेंसिल की कहानी

पेंसिल बनानेवाले ने एक पेंसिल बनाई और डिब्बे में रखने के पहले उससे कहा-
इससे पहले कि मैं तुम्हें लोगों के हाथ में सौंप दूं, मैं तुम्हें पांच बातें बताने जा रहा हूं, जिन्हें तुम हमेशा याद रखना, तभी तुम दुनिया की सबसे अच्छी पेंसिल बन सकोगी। पहली बात- तुम महान विचारों और कलाकृतियों को रेखांकित करोगी, लेकिन इसके लिए तुम्हें स्वयं को सदैव दूसरों के हाथों में सौंपना पड़ेगा। दूसरी- तुम्हें समय-समय पर बेरहमी से चाकू से छीला जाएगा, लेकिन अच्छी पेंसिल बनने के लिए तुम्हें यह सहना पड़ेगा। तीसरी- तुम अपनी गलतियों को जब चाहे तब सुधर सकोगी। चौथी- तुम्हारा सबसे महत्वपूर्ण भाग तुम्हारे भीतर रहेगा।और पांचवी- तुम हर सतह पर अपना निशान छोड़ जाओगी। कहीं भी, कैसा भी समय हो, तुम लिखना जारी रखोगी। पेंसिल ने इन बातों को समझ लिया और कभी न भूलने का वादा किया। फिर वह डब्बे के भीतर चली गई।
अब उस पेंसिल के स्थान पर आप स्वयं को रखकर देखें। उसे बताई गयी पांचों बातों को याद करें, समझें, और आप दुनिया के सबसे अच्छे व्यक्ति बन पाएंगे। पहली बात- आप दुनिया में सभी अच्छे और महान कार्य कर सकेंगे, यदि आप स्वयं को ईश्वर के हाथ में सौंप दें। ईश्वर ने आपको जो अमूल्य उपहार दिए हैं उन्हें आप औरों के साथ बांटें।  दूसरी बात- आपके साथ भी समय-समय पर कटुतापूर्ण व्यवहार किया जाएगा और आप जीवन के उतार-चढ़ाव से जूझेंगे, लेकिन जीवन में बड़ा बनने के लिए आपको वह सब झेलना जरूरी होगा। तीसरी बात- आपको भी ईश्वर ने इतनी शक्ति और बुद्धि दी है कि आप अपनी गलतियों को कभी भी सुधार सकें और उनका पश्चाताप कर सकें। चौथी बात- जो कुछ आपके भीतर है वही सबसे महत्वपूर्ण और वास्तविक है। और पांचवी व अंतिम बात- जिस राह से आप गुजरें वहां अपने चिन्ह छोड़ जाएं। चाहे कुछ भी हो जाए, अपने कर्तव्यों से विचलित न हों।
पेंसिल की कहानी का मर्म समझकर स्वयं को यह बताएं कि आप साधारण व्यक्ति नहीं हैं और केवल आप ही वह सब कुछ पा सकते हैं जिसे पाने के लिए आपका जन्म हुआ है। कभी भी अपने मन में यह ख्याल न आने दें कि आपका जीवन बेकार है और आप कुछ नहीं कर सकते!
दिल से...
इस तरह की ज्यादातर प्रेरक कहानी मैंने निशांत का हिंदी जेन नामक ब्लॉग में पढ़ी है और वहीं से ली है। निशांत जी का यह बहुत ही खूबसूरत व सार्थक ब्लॉग है। जीवन में खुशबू बिखरने, खूबसूरत दुनिया बनाने की एक बेहतरीन कोशिश, बेहतरीन सोच है। जीवन से जुड़ी हुई, उसके विभिन्न आयामों को उजागर करने वाली छोटी-छोटी कहानियों का लाजवाब संग्रह है निशांत जी के इस ब्लॉग में। सकारात्मक सोच व सार्थकता की चाह रखने वाले अनेक बेहतरीन लेख भी इस ब्लॉग में बीच-बीच में आपको हीरे के जैसा दमकते मिलेंगे। इस ब्लॉग की एक और खूबसूरत बात यह है कि इसमें की तमाम सामग्रियों को लेने में किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। मानो फूल की खूशबू पर किसी का पहरा नहीं है, यह हर एक की है, जो चाहे, जब चाहे ले ले और खुशनुमा एहसास से भर उठे। एक बढिय़ा नीयत वाले व्यक्ति का बेहतरीन ब्लॉग... ऐसे लोगों के लिए, जो कांटो भरे जीवन की राहों में फूल बिनने के इच्छुक हैं... उनके ब्लॉग की लिंक नीचे दी जा रही है...    
 http://hindizen.com/

No comments:

Post a Comment